अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2025
दिनांक 25 सितंबर 2025 को रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला, जो वर्तमान में सोमेश्वर क्षेत्र में रह रही है, ने तहरीर दी कि उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली सोमेश्वर में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, कोतवाली सोमेश्वर प्रभारी मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागसी और पतारसी करते हुए आरोपी राशिद अली को 30 सितंबर 2025 को बिजलीघर अधूरिया, सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली सोमेश्वर पुलिस टीम
1. व0उ0नि0 बिशन लाल
2. का0 गोरखनाथ
–






