अल्मोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम उ0नि0 बृज मोहन भट्ट, हे0 कानि0 सतीश कुमार द्वारा फौजदारी वाद संख्या 764/2022 धारा 138 NI ACT से संबंधित आरोपी अकरम पुत्र इशाक हुसैन निवासी नियर नियाज़ गंज मस्जिद अल्मोड़ा को आज दिनांक 16/04/2025 को थाना बाजार अल्मोड़ा से गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

