अल्मोड़ा, 8 सितम्बर 2025
एसएसपी देवेंद्र पींचा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस जन समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आमजन ने अपनी समस्याएं रखीं।
लोगों ने बताया कि नगर की सुनसान गलियों में नशेड़ी और असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर नशे का सेवन करते हैं, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों — टम्टा मोहल्ला, थाना बाजार, नरसिंह बाड़ी, हुक्का क्लब, नियाजगंज, मंडी, बावन सीढ़ी, चीना खान, गोपालधारा, एडम्स, नंदा देवी मंदिर, मछली गली और खजांची मोहल्ला — में गली-गली जाकर फुट पेट्रोलिंग की।
इस दौरान सघन छापेमारी एवं औचक चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। हालांकि किसी भी व्यक्ति से नशे से संबंधित अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई और न ही कोई असामाजिक तत्व प्रकाश में आया।
पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि नगर को नशे और असामाजिक गतिविधियों से मुक्त रखा जा सके।






