🔸अल्मोड़ा, 31 जुलाई 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस कार्यालय सभागार में हेड कांस्टेबल प्रयाग राम के सेवानिवृत्ति अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे हेड कांस्टेबल के परिजन उपस्थित रहे।
सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर प्रयाग राम को सम्मानित किया। उन्होंने उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी की सराहना की और सेवानिवृत्त जीवन में स्वास्थ्य व पारिवारिक सुख पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने अपने सेवाकाल के अनुभव उपस्थितजनों से साझा किए। उन्हें ससम्मान वाहन में बैठाकर विदा किया गया। पुलिस परिवार ने उन्हें भविष्य में भी सहयोग बनाये रखने हेतु प्रेरित करते हुए भावभीनी शुभकामनाएं दीं।
🔹सेवा विवरण:
हेड कांस्टेबल प्रयाग राम ने जीआरपी आगरा/मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), जनपद ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व अल्मोड़ा में कुल 37 वर्ष 5 माह 16 दिन की सराहनीय सेवा प्रदान की।

