हल्द्वानी, 16 अक्टूबर 2025
हल्द्वानी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और जनहित से जुड़े कार्यों को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।डीएम रयाल ने बताया कि अब रविवार के अवकाश के दिन खेल विभाग के कोच सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को विभिन्न खेलों का अभ्यास कराएंगे। इसके बदले उन्हें सप्ताह के किसी एक कार्य दिवस पर अवकाश प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जिले के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को सामने लाना है।
डीएम ने आगे कहा कि जिले में आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। विशेष रूप से हाल में आई आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेजी से पुनर्निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि अब वह हर सप्ताह तीन दिन – बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता से मिलेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं को सीधे सुना और हल किया जा सके।
डीएम रयाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ जनता तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि हल्द्वानी शहर की सड़कों को शीघ्र ही गड्ढा-मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध लक्ष्य देकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

