अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2025 —
अल्मोड़ा जनपद को नया जिलाधिकारी मिल गया है। आईएएस अंशुल सिंह ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत रूप से जिलाधिकारी अल्मोड़ा का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने चितई स्थित गोलू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की।
अंशुल सिंह 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) में उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
कलैक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, द्वाराहाट एसडीएम सुनील कुमार राज सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कोषागार का निरीक्षण कर डबल लॉक, सिंगल लॉक, CCL और DCL आदि की गहन जांच की। उन्होंने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर संबंधित पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखागार, राजस्व अभिलेख और निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिया।
अंशुल सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के सभी कार्यों को शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ निपटाया जाएगा, ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

