अल्मोड़ा, 9 अगस्त 2025। ऐतिहासिक अल्मोड़ा कारागार परिसर में शनिवार को अगस्त क्रांति दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू वार्ड में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थित गणमान्यों ने अगस्त क्रांति के वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मल्होत्रा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है, और हमें स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों एवं बलिदान का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
उपजिलाधिकारी (सदर) संजय कुमार ने कहा कि 9 अगस्त का दिन उन सेनानियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, जेल में निरुद्ध व्यक्तियों ने भी सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में रंग भरे।
जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने कहा कि अब जेल केवल बंदी गृह नहीं, बल्कि सुधार गृह के रूप में कार्य कर रही है, जहां कैदियों को स्वसुधार हेतु प्रेरित किया जाता है।
कार्यक्रम में बार संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेश परिहार, नगर के गणमान्य लोग, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। ऐतिहासिक अल्मोड़ा जेल का स्वतंत्रता संग्राम से गहरा जुड़ाव है, जहाँ जवाहरलाल नेहरू, बद्रीदत्त पांडे, हरगोविंद पंत, सैयद अली जहीर, खान अब्दुल गफ्फार खान, दुर्गा सिंह रावत समेत अनेक क्रांतिकारी नेता निरुद्ध रहे थे।

