मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट भीमताल पर्यटन स्थल पार्किंग समीप शासन-प्रशासन से निर्मित पर्यटक स्पॉट दीन दयाल पार्क विभाग की अनदेखी से बेजान सा लग रहा हैं, पर्यटकों को पार्क में गिरा पड़ा पेड़,उगी बड़ी-बड़ी घास-झाड़ियां , पार्क में फैली गंदगी, टूटी रैलिंग , टूटी सीढ़ियां , बिना रंग-पुताई के पार्क कि दिवारें व गेट भद्दा सा लग रहा है और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठा रहा हैं l नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि उनके द्वारा कई बार भीमताल नगर पंचायत एवं जिला प्रशासन से पार्क की पर्यटन दृष्टि से उचित साफ-सफाई ,रंग-पुताई, टूट-फूट निर्माण एवं सौंदर्य की माँग रखी गयी, साल भर पूर्व भीमताल नगर पंचायत ने पत्र माध्यम से शीघ्र ही पार्क के उचित साफ सफाई, निर्माण एवं सौंदर्यकरण की बात कही थी किन्तु पार्क आज भी बदसूरत बना पड़ा है और सौंदर्यकरण की राह देख रहा है , बृजवासी ने पुनः नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से तत्काल पार्क की दशा सुधारने की माँग कि है ताकि पर्यटकों को पार्क में पूर्ण सौंदर्यकरण का लुफ्त उठाने का मौका मिलें एवं पर्यटन नगरी भीमताल की सुंदरता में चार चाँद लगे l

