अल्मोड़ा। नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए भतरौजखान पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को 4.085 किलो अवैध गांजा के साथ दबोच लिया। बरामद नशे की कीमत बाज़ार में करीब 1.02 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा
28 सितंबर 2025 को मोहान बैरियर से सल्ट की ओर पनीयाली नाला रोड पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल (संख्या: यूपी 22-बी-6682) को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवक सचिन नेगी (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पटोटिया, जिला पौड़ी गढ़वाल) के कब्जे से गांजा बरामद हुआ।
कड़ी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही मोटरसाइकिल को सीज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बरामदगी का विवरण
गांजा: 4.085 किलो
कीमत: 1,02,125 रुपये
पुलिस टीम
अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, प्रभारी चौकी भौनखाल
हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह
कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह
कांस्टेबल संजीव कुमार

