प्रदेश सहित दिल्ली एवं पूरे उत्तर भारत में मंगलवार देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे। दो बार में तेज झटके लगने से उत्तराखंड के कई शहररों में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए। कुछ रुककर दो बार तेज झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में तीन लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डोटी जिले में एक घर गिरने से इन लोगों की मौत हुई है।विशेषज्ञों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 से अधिक थी। उत्तराखंड में देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, अल्मोड़ा, हरिद्वार में भूकंप की सूचना एक-दूसरे को बताने और इसे कनफर्म करने के लिए देर रात फोन घनघनाने लगे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश औ के जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।






