हल्द्वानी/नैनीताल।
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामचौड़ के बच्ची नगर इलाके में एक ही घर के अंदर दो सगे भाइयों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
घर के भीतर संदिग्ध हालत में मिले शव
मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने घर के अंदर दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच शुरू की। मृतक दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं।
इलाके में फैली सनसनी
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में भय और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
हर एंगल से हो रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का है। पारिवारिक, आपसी विवाद, स्वास्थ्य कारणों अथवा किसी अन्य संभावित एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
“मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।”
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटाने का कार्य जारी है।






