रामनगर, 7 सितम्बर 2025
रामनगर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसडीएम विकास चंद्रा अपनी पत्नी के साथ रामनगर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अचानक पीरूमदारा क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय एसडीएम विकास चंद्रा स्वयं कार चला रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घायलों को तुरंत पीरूमदारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार, पीरूमदारा क्षेत्र में यह कोई पहला हादसा नहीं है। बीते कुछ महीनों में यहां 10 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि डिवाइडर का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हुआ है। साथ ही न तो रिफ्लेक्टिव साइनेज लगाए गए हैं और न ही पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है। इसी कारण रात के समय यह स्थान बेहद खतरनाक साबित होता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है ताकि आगे और जानलेवा हादसे टाले जा सकें।






