देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 44 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक पांडे का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
वहीं नैनीताल की डीएम वंदना का भी तबादला हुआ है। उन्हें कृषि महानिदेशक (Director General, Agriculture) के पद की नई जिम्मेदारी दी गई है।
आकांक्षा कौड़े को बागेश्वर की नई जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि पीसीएस अधिकारी युक्ता मिश्रा को एडीएम (अपर जिलाधिकारी) अल्मोड़ा बनाया गया है।
इस व्यापक तबादला सूची के बाद राज्य प्रशासनिक ढांचे में कई जिलों के प्रमुख अधिकारी बदल गए हैं, जिससे शासन–प्रशासन में नई ऊर्जा और कार्यशैली की उम्मीद की जा रही है।

