चम्पावत–एन0एच0एम0 संविदा कर्मचारी संगठन की विभिन्न मांगों पर निर्णय हेतु मिशन निदेशक कार्यालय में एक समिति का गठन कर दिया गया है। 7 सदस्यीय इस समिति में अपर मिशन निदेशक एन.एच.एम., निदेशक एन.एच.एम., वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से एक प्रतिनिधि, उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक अनुभाग से एक प्रतिनिधि, तथा एन.एच.एम. संविदा कर्मचारी संगठन से दो प्रतिनिधियों को जगह दी गयी है। संगठन की ओर से पत्र के माध्यम से दो सदस्यों का नाम प्रेषित किया गया है। जिनमें NHM संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी तथा चम्पावत जनपद से एन.एच.एम. कर्मचारी हेमचन्द्र बहुगुणा को नामित किया गया है।
यह समिति एक माह के भीतर कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए HR Rationalization तथा HR Policy का प्रारूप तैयार करने के साथ-साथ कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का निराकरण करने संबंधी रिपोर्ट मिशन निदेशक के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता वाली उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी को प्रस्तुत करेगी।
एन.एच.एम. कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी ने शासन एवं मिशन निदेशक का धन्यवाद देतु हुए कहा कि उम्मीद जगी है कि मिशन निदेशक के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा।






