चीन के शेनझेन में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक गगनचुंबी इमारत हिलने लगी। चीन की सबसे ऊंची इमारतों में से एक एसईजी प्लाजा में कंपन के बाद इसे जल्दी से खाली कराया गया। यहां शॉपिंग के लिए पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। … करीब 300 मीटर (980 फीट) ऊंची इमारत दोपहर 1 बजे अचानक बेवजह हिलने लगी।3 hours agoयहां प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट और बहुत सारे ऑफिस हैं. शेनजेन की गिनती चीन के तेजी से बढ़ने वाले शहरों में की जाती है. इमरजेंसी मैनेजमेंट अधिकारी बिल्डिंग के हिलने के पीछे के कारण का पता लगाने में जुटे हैं. एक बयान में कहा गया है कि आसपास के शहरों में भूकंप के बारे में पता किया गया है, वैसे शेनजेन में मंगलवार को कोई भूकंप नहीं आया. विभिन्न विभागों से बिल्डिंग के हिलने के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इस बारे में तुरंत पता नहीं लग सकता है कि करीब सवा करोड़ के शहर के बीचोंबीच स्थित इस खतरनाक बिल्डिंग के बारे में प्रशासन का अगला कदम क्या होंगे. वायरल हुए वीडियो में इस स्काईस्क्रेपर को बुरी तरह हिलते हुए और लोगों को बदहवास होते देखा गया।

