उत्तरकाशी | 5 अगस्त 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से एक बेहद दुखद और भयावह खबर सामने आई है। धराली गांव में देर रात बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। खीरगंगा में आई अचानक भयंकर बाढ़ ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस, आर्मी व एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।
बाढ़ का पानी और मलबा गांव में तेजी से घुसते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई होटल, दुकानें और घर ध्वस्त हो चुके हैं। धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया है। अब तक कई लोग मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
बादल फटने के बाद गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है। इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
➡️ प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य जारी हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
🕯️ हम सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हैं और लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की कामना करते हैं।

