आज दिनांक 7/5/2025 को सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी द्वारा वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जागेश्वर धाम पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, साथ ही मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया,जो कैमरे खराब थे उनको जल्द ठीक करने के निर्देश दिए और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे क्यूआरटी टीम को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व डीएफएमडी, एचएचएमडी से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है।
चौकी का औचक निरीक्षण
इस दौरान चौकी जागेश्वर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया,चौकी में उपस्थित पुलिस बल को अधिक सजग रहकर संदिग्ध और आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखना हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान तहसीलदार बरखा जलाल सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।

