अल्मोड़ा।
कोतवाली चौखुटिया पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक गुमशुदा 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस संवेदनशील एवं तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को कोतवाली चौखुटिया क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के 25 अक्टूबर 2025 को घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में अपर निरीक्षक पुष्कर सिंह खाती एवं पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई आरंभ की।
पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी एवं पतारसी के प्रयास करते हुए अथक मेहनत के बाद 27 अक्टूबर 2025 को धारी, पदमपुरी (जनपद नैनीताल) क्षेत्र से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के उपरांत पुलिस द्वारा बालिका और उसके परिजनों की आवश्यक काउंसलिंग की गई, जिसके बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बालिका के माता-पिता ने चौखुटिया पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देकर एक बड़ी राहत दी है।
🔹 इस सफल कार्यवाही में कोतवाली चौखुटिया पुलिस टीम की फुर्ती, जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना साफ झलकती है, जो पुलिस और जनता के बीच भरोसे को और मजबूत करती है।






