देश में रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना के मामले
0-एक दिन में 3,46,786 नये मरीज, 2,624 की मौत
नई दिल्ली ,24 अपै्रल (आरएनएस)। वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर ऐसे कहर बनकर टूट रही है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकार्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए। जबकि एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ो के अनुसार देश मे तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप में हर दिन रिकार्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3,46,786 नये मरीज आने के साथ देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,66,10,481 हो गये हैं। वहीं 2,624 संक्रमितों की मौत के साथ देश में अब तक 1,89,544 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी है। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर भी गिर गई है और यह 1.14 फीसदी है। जबकि अभी तक देश में कोविड-19 के 25,52,940 सक्रीय मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी रह गई है। पिछले 24 घंटों में 2,19,838 वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं।
पांच राज्यों में सर्वाधिक मामले आए
पिछले 24 घंटों में दैनिक कोविड-19 मामलों में सबसे अधिक योगदान देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 66,836 मामले महाराष्ट्र के बाद, 36,605 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश, 28,447 मामलों के साथ केरल, 26,962 मामलों के साथ कर्नाटक और 24,331 मामलों के साथ दिल्ली हैं। इन पांच राज्यों ने नए कोविड -19 मामलों में 52.82 प्रतिशत जोड़े, अकेले महाराष्ट्र में नए मामलों के 19.27 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार थे। मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,283 हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 54 मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए जबकि नौ मरीजों ने विभिन्न स्थानों की यात्रा की थी।
देश के 10 राज्यों में 74 फीसदी हैं नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मंत्रालय के अनुसार देश में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 74.15 फीसदी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं। उपचाराधीन 66.66 फीसदी मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और केरल से हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में लोगों को कोविड-19 की 13.83 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में तेजी से बढ़ा प्रकोप
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए। 19 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले 1.50 करोड़ के पार चले गए।आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

