🌺🕉️ शुभ पंचांग एवं राशिफल
दिनांक: 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार
स्थान: अल्मोड़ा / हल्द्वानी
विशेष सहयोग: 🌟 श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् अल्मोड़ा
🎨 🌸 पंचांग विवरण
ॐ श्री गणेशाय नमः तत् विवरण
📅 संवत् 2082 (सिद्धार्थी नाम संवत्सर)
📆 शक संवत 1947
🌞 ऋतु शरद ऋतु (रवि दक्षिणायन)
🌕 मास कार्तिक शुक्ल पक्ष
🕉️ तिथि उदय षष्ठी युक्त सप्तमी (दिन १२ गते)
📅 दिन मंगलवार
🌙 चंद्रमा स्थिति रात्रि 10:15 बजे मकर राशि में प्रवेश
🌿 योग आनन्दादि योग, मध्य मित्र नाम योग
🕑 राहुकाल: 2:39 अपराह्न से 4:02 अपराह्न तक
(🚫 इस काल में सभी शुभ कार्य वर्जित)
🌟 शुभ मुहूर्त (अभिजीत काल): 11:30 प्रातः से 12:14 प्रातः
(✅ इस काल में शुभ कार्य करें)
🔮 आज का राशिफल
राशि शुभफल उपाय
♈ मेष 🌟 अत्यंत मंगलमय दिन, कार्य सिद्ध होंगे, परिवार में खुशी, विरोधी परास्त हनुमान चालीसा पाठ करें
♉ वृषभ ⚖️ सामान्य दिन, वाद-विवाद टालें, आर्थिक सावधानी जरूरी हनुमान जी को लाल सिंदूर अर्पित करें
♊ मिथुन 🚀 नए कार्य प्रारंभ, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, सुख-सुविधा में वृद्धि हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
♋ कर्क 📚 लंबित कार्य पूरे, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता, मानसिक प्रसन्नता सुंदरकाण्ड पाठ करें
♌ सिंह 🔥 प्रगति के दिन, स्वास्थ्य उत्तम, प्रेम संबंध मजबूत गुड़ और चने का भोग लगाएं
♍ कन्या ⚠️ बहस-कानूनी विवाद टालें, पूंजी निवेश सोच-समझकर करें “ॐ हं हनुमते नमः” 21 बार जाप करें
♎ तुला 🎉 घर-परिवार में हर्ष उल्लास, मित्र सहयोग, आर्थिक पक्ष मजबूत मंदिर में दीपदान करें
♏ वृश्चिक 💰 संपत्ति लाभ, पुराने कार्य पूरे, शुभ समाचार हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें
♐ धनु 🌞 व्यापार और मान-सम्मान में वृद्धि गुड़-चना दान करें
♑ मकर ⏳ दिन मध्यम, स्वास्थ्य का ध्यान, वाद-विवाद से बचें पवनसुत हनुमान स्मरण करें
♒ कुंभ ⚡ रुका हुआ कार्य पूरा, संतान सहयोग, व्यापार में लाभ सिंदूर और तेल अर्पण करें
♓ मीन 🏡 पारिवारिक सुख, भूमि/भवन/वाहन सुख, आर्थिक मजबूती गौशाला में गाय को गुड़ खिलाएं
🪔 विशेष पूजन विधान
आज सभी राशियों के जातक अनिवार्य रूप से भगवान श्री हनुमान जी का पूजन करें।
पूजन विधि: हनुमान जी को सिंदूरी तिलक लगाएं
षोडशोपचार पूजन करें
“ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र 108 बार जाप करें
सुंदरकाण्ड का पाठ करें
गौशाला जाकर गाय को गुड़ खिलाएं
✨ इससे जीवन में सुख, समृद्धि और मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
🌟 प्रस्तुति एवं ज्योतिष विशेषज्ञ संपर्क
पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक जी
(32 वर्षों का अनुभव – ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ)
📞 संपर्क: 9411703908
📍 श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम्, अल्मोड़ा
संबद्ध: भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम्, वाराणसी (उ.प्र.)





