अल्मोड़ा/हल्द्वानी
दिनांक 22/1/2026
ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2082,
श्री शाके 1947,यह वर्ष सिद्धार्थी नाम संवत्सर,रवि उत्तरायण शिशिर ऋतु, माघ मास दिन 9 गते , गुरूवार,माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि , आनन्दादि योग मध्य वज्र नाम योग चन्द्रमा कुंभ राशि में स्थित रहेंगे।राहुकाल दिन में 1 बजकर 39 मिनट से दिन 2 बजकर 59 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रात 11 बजकर 59 मिनट से दिन में 12 बजकर 41मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
श्री हरि ज्योतिष संस्थान योग एवं कर्मकांड द्वारा आपको बृहद कुंडली निर्माण,लघु पत्रिका निर्माण, भविष्यफल, वार्षिक भविष्यफल, जन्म पत्रिका मिलान,लग्न निर्धारण, भविष्यफल कथन,लग्न निर्धारण, सहित समस्त जानकारी आनलाइन एवं आफलाइन वटसपप पर पूरे भारतवर्ष सहित देश विदेश में सुविधा उपलब्ध है। यहां से ज्योतिष सम्बन्धी समस्त ज्योतिषी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी के तत्वावधान में उपलब्ध हैं। दृष्टि दोष के ताबीज,नग, रुद्राक्ष, एवं सिद्ध सुपारी तिजोरी में रखने हेतु उपलब्ध हैं। मोबाइल नंबर 9411703908
मेष राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा घर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा। कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।
वृषभ राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा घर में शुभ कार्य संपन्न होंगे।
मिथुन राशि आपका दिन विशेष फलदाई है आज मन प्रसन्न रहेगा।घर पर शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
कर्क राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है दौड़ भाग बनी रहेगी।
सिंह राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है।
कन्या राशि आपका दिन अच्छा है आज आपको महत्वपूर्ण खुशखबरी मिलेगी।
तुला राशि आपका दिन अच्छा है प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि दिन शुभ मध्यम है शत्रु हावि रहेगा।
धनु राशि आपका दिन शुभ एवं मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।
मकर राशि दिन हर क्षेत्र में उन्नति कारक है।चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है।
कुंभ राशि आपका दिन हर क्षेत्र में प्रगतिकारक है आज कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।
मीन राशि आपका दिन मध्यम है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
आज सभी बारह राशियों के लोग भगवान श्री हरि विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करें केले के वृक्ष की पूजा अर्चना करें घीं का दीपक जलाएं जल चढ़ाएं चन्दन जौं चढ़ाएं विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें गौशाला में जाकर गौ माता को पीला लड्डू खिलाए विशेष लाभ रहेगा।






