ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079, श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु आश्विन कृष्ण पक्ष पित्रृ विसर्जन अमावस्या तिथि आश्विन मास दिन 9 गते रविवार आनन्दादि योग मध्ये मित्र नाम योग चंद्रमा प्रातः 11 बजकर 12 मिनट से कन्या राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल सांय 4.30 मिनट से 6.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे
मेष राशि दिन अनुकूल है आजिविका के क्षेत्र में विशेष सफलता अर्जित करेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
वृषभ राशि दिन अच्छा है आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा
मिथुन राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें
कर्क राशि दिन अनुकूल है आज आप समाज में यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी
सिंह राशि दिन अनुकूल है आज आप प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में सफलता अर्जित करेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी
कन्या राशि दिन अनुकूल है आज आप समाज में अपनी पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे विरोधी शांत रहेंगे महत्वपूर्ण कार्य बनेगा
तुला राशि दिन अनुकूल नहीं हैं आप आज वाहन संचालन में सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा न करें आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी
वृश्चिक राशि दिन अनुकूल है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा संतान वर्ग से हर्ष होगा भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त होंगे स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा
धनु राशि दिन अच्छा है आय के नए स्रोत बनेंगे मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में विशेष सफलता अर्जित करेंगे
मकर राशि दिन अनुकूल है आज आप कोई महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं साथ ही आर्थिक पक्ष मजबूत होगा व्यवसाय में उन्नति होगी
कुंभ राशि दिन मध्यम है कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें कानूनी उलझनों से बचें दौड़ भाग बनी रहेगी
मीन राशि दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे मित्र वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा
आज पित्रृ विसर्जन अमावस्या तिथि है सभी राशियों के लोग घर पर या तीर्थ स्थान में जाकर देव ऋषि पित्र तर्पण कराएं वेद पाठी ब्राह्मण को बुलाकर उन्हें अन्न वस्त्र भोजन दक्षिणा सहित दान करें विशेष लाभ रहेगा ।आज महालया पार्वण श्राद्ध के अंतर्गत अमावस्या तिथि का श्राद्ध होगा गौशाला में जाकर गौ माता को गोग्रास खिलाएं कल से नवरात्रि प्रारम्भ हो जाएगी
हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण वर्षफल भविष्यफल सहित अनेक ज्योतिषी समस्याओं का उचित ज्योतिषीय विश्लेषण आनलाइन वटसप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हमारे यहां से आप को पूजा पाठ संकल्प अनुष्ठान ऑनलाइन कराने की सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही हमारे यहां से नजर के विशेष ताबीज प्रदान किए जाते हैं जो आपको बूरी नजर एवं परेशानी से छुटकारा देते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908

