अल्मोड़ा दिनांक 24/2/2024,, ॐ श्री गणेशाय नमः, श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945,यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर रवि उत्तरायण शिशिर ऋतु, माघ शुक्ल पक्ष दान स्नान पूर्णिमा तिथि, फाल्गुन मास दिन 12 गते शनिवार, आनन्दादि योग मध्य नाम पदम् योग, चंद्रमा सिंह राशि में स्थित रहेंगे, राहुकाल प्रातः 9 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र दिन में 11 बजकर 59 मिनट से दिन में 12 बजकर 45 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के माध्यम से आप को मिलने वाली सुविधाएं— हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण, लघु पत्रिका निर्माण, जन्म पत्रिका मिलान ,लग्न निर्धारण, भविष्यफल ,वार्षिक भविष्यफल, एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं ।हमारे यहां से आप ज्योतिष संबंधी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप रत्न ,रुद्राक्ष, मालाएं एवं समस्त धार्मिक सामग्री ऑर्डर देने पर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं, जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908
मेष राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय रहेगा, आज कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा, विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में विशेष सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वृषभ राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है, अनावश्यक दौड़ भाग बनी रहेगी, परिश्रम के अनुसार सफलता कम मिलने से मन खिन्न रहेगा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
मिथुन राशि आपका दिन अच्छा है, आज कार्य क्षेत्र आजीविका में विशेष सफलता मिलेगी, मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी पदोन्नति संभव है, काफी समय से लंबित कार्य आज बनेगा।
कर्क राशि आपका दिन शुभ है, चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, स्वजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी, धार्मिक मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
सिंह राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा आज महत्वपूर्ण खुशखबरी प्राप्त होगी, पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहेगा, विरोधी परास्त होंगे, आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
कन्या राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है, अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें, लेन-देन में सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर कतई भरोसा ना करें, कानूनी उलझनों से बचें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
तुला राशि आपका दिन अच्छा है, आज घर परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, संतान वर्ग से विशेष हर्ष उल्लास रहेगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
वृश्चिक राशि आपका दिन मंगलमय रहेगा, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, स्वजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी, मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, पदोन्नति संभव है।
धनु राशि आपका दिन शुभ है आज कोई महत्वपूर्ण खुशखबरी प्राप्त होगी, पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा, आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है, आज आप प्रसन्न रहेंगे।
मकर राशि आपका दिन सामान्य फलकारक है, वाहन संचालन में विशेष सावधानी बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विरोधी सक्रिय रहेंगे, गुप्त शत्रु हावी रहेगा। पूंजी निवेश सोच-समझकर ही करें।
कुंभ राशि आपका दिन शुभ और मंगलमय रहेगा आज आप प्रसन्न रहेंगे, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी, मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, पदोन्नति संभव है।
मीन राशि आपका दिन अच्छा है, घर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बना रहेगा, विरोधी परास्त होंगे, व्यापार में विशेष सफलता मिलेगी, आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा है।
आज सभी 12 राशियों के लोग भगवान श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें,ॐ शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का जाप करें, पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं, चतुर्मुखी दीपक जलाएं विशेष लाभ रहेगा।






