अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2025 –
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अल्मोड़ा पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दन्या पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम आटी, विकासखंड धौलादेवी में चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।
पुलिस ने अपर उपनिरीक्षक बीना कौर के नेतृत्व में 44 वर्षीय महा सिंह, निवासी दौलीगाढ़, दन्या को 12 बोतल देशी शराब और 96 पव्वे माल्टा देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चुनाव से पहले इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।






