हल्द्वानी आज दिनांक 23/5/2021 को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं मंडल की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई जिसमें युवा कुमाऊ मंडलके सभी पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद हुआ जिसमें उन्होंने व्यापारियों की पीड़ा पर चिंता व्यक्ति की कहा कि जिस प्रकार से लॉक डॉन लगा हुआ है उसे व्यापारी वर्ग हर तरफ से त्रस्त हो चुका है उसे बैंक की किस्त कर्मचारियों की तनख्वाह और दुकान का किराया आदि अन्य खर्चो की देनदारी उस पर हो गई है इसलिए शासन प्रशासन से मांग करते हैं की जिस प्रकार से अब संक्रमण कम होता जा रहा है उस हिसाब से मार्केट को कम से कम हफ्ते में 3 दिन खोला जाए या एक दिन दाए तरफ की व दूसरे दिन बायी तरफ के (आड इवन) के हिसाब से खोला जाए जिससे व्यापारियों पर जो देनदारी हो रही है उसमें कुछ राहत मिले प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि व्यापारियों को जल्द राहत दी जाए क्योंकि व्यापारी 1 महीने से अपना कारोबार बंद कर रखा है और उसे शासन प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को भी सरकार की तरफ से एक राहत पैकेज मिलना चाहिए जिससे व्यापारियों पर जो देनदारी हो गई हैं उसमें कुछ राहत मिले और उन्होंने कहा कि पिछले साल भी व्यापारियों ने लॉकडाउन में पूर्ण समर्थन दिया और इस बार भी दिया है इसलिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल युवा कुमाऊं मंडल सरकार से एक राहत पैकेज की मांग करती है वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी युवा मंडल अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल राकेश बेलवाल ,उमेश गुप्ता ,भूपेंद्र बिष्ट, देवेंद्र तिवारी, भास्कर सुयाल ,गौरव पांडे ,ललित बेलवाल ,रवि गुप्ता, विजय नारायण त्रिपाठी ,पवनीत नागपाल ,जतिन अग्रवाल ,अंश गुप्ता ,अमित शर्मा ,रवि नेगी, शुभम भट्ट ,रंजन डोरवीं, हिमांशु दानी ,गौरव जोशी ,उदय गुप्ता, रोहित ,योगेश बेलवाल ,सुमित साहू, संजय पंरगाई , निखिल सुनाल,आदि पदाधिकारी मीटिंग में सम्मिलित हुए

