दिल्ली–राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 516 तक पहुंच गयी।राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 329 और घट कर 2,749 पहुंच गये।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 212 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,710 तक पहुंच गयी है जबकि 516 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,085 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.27 फीसदी रह गई है।

