चक्रवात को लेकर एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है बंगाल की खाड़ी में निर्मित चक्रवाती तूफान सितरंग ने धीरे धीरे गति पकड़ ली है और यह चक्रवात तीव्र गति से पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान आज 25 अक्टूबर को बांग्लादेश तट को पार कर लेगा। चक्रवात का नाम सितरंग है जो कि तेजी से बढ़ रहा है। इसी के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में बारिश भी होने लग गई हैं और इस चक्रवात का प्रभाव देश के तटीय इलाकों में महसूस किया जा रहा है। यही नहीं बल्कि देश के कई इलाकों में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीते सोमवार को इस चक्रवात के प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश भी देखी गई है जिससे कि सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है। दूसरी ओर त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में आगामी 48 घंटों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तथा राज्य सरकार ने इस हफ्ते कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। वही अगरतला में सभी उड़ाने निलंबित है।इसके अलावा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा दो दिनों तक विशेष ट्रेनें भी स्थगित की है । इस चक्रवात के कारण त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में बहुत भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और आज दिनांक 25 अक्टूबर को मछुआरों को सलाह दी गई है कि वह समुद्र में ना जाएं। प्रशासन की नींद हराम हो गई है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए सेना और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों से भी मदद हेतु गुहार लगाई है

