अल्मोड़ा ज़िला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा ने जिला सहकारी बैंक के खिलाफ की गई शिकायत को परीशीलन के बाद निरस्त कर दिया है।
आयोग के समक्ष शिकायतकर्ता प्रकाश चंद्र पाण्डे पुत्र चिंतामणि निवासी ग्राम धुरासंग्रोली पोस्ट चायखान अल्मोड़ा ने शाखा प्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक लमगड़ा व प्रबंधक ज़िला सहकारी बैंक अल्मोड़ा के विरुद्ध एक शिकायती वाद उसके ऋण खाता से 10 नवंबर 2017 को निकाली गई धनराशि रुपया एक लाख निनानबे हज़ार मय ब्याज व मानसिक क्षति के रूप में रुपया बीस हज़ार दिलवाए जाने हेतु प्रस्तुत किया था।






