Thursday, January 29, 2026
Devbhoomi News service
Advertisement
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार
No Result
View All Result
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार
No Result
View All Result
Devbhoomi News service
No Result
View All Result

April 23, 2022

यशपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान उगली आग कहा भाजपा का काम केवल मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ाना रह गया

News Deskby News Desk
in उत्तराखंड
0
यशपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान उगली आग कहा भाजपा का काम केवल मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ाना रह गया
Spread the love

हल्द्वानी यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार से एवं हाल ही में भाजपा सरकार में शीर्ष पद पर रहे यशपाल अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाले कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं कांग्रेस में आते ही उन्हें सरकार की बहुत सारी कमियां नजर आ रही है आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस कान्फ्रेस करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का काम किया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बनी उत्तराखण्ड सरकार की एक महीने की उपलब्धि केवल मुख्यमंत्री को उपचुनाव लड़ाने के लिये विधानसभा की एक सीट तैयार करना है। एक तरफ राज्य में इन दिनों बिजली पानी महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और कई समस्याओं ने आम जनता का जीना दुष्वार कर रखा है। दूसरी और मुख्यमंत्री और माननीय मंत्रीमण्डल के सदस्य जनता की परेषानियों का हल खोजने के स्थान पर अपने स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रमों मंे व्यस्त हैं। सरकार के 30 दिन पूरे हो रहे हैं परन्तु रोजगार, मंहगाई पर रोकथाम, बिजली पानी की समस्या पर सरकार का कोई विजन एवं भविष्य को को रोड़मैप देखने को नहीं मिला है। मुख्यमंत्री जी भी किसी तरह का निर्णय लेने के बजाय अपने उप-चुनाव के नतीजों की इंतजारी कर रहे दिख रहे हैं। वर्तमान में राज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’’ वाली हो रखी है।
गंगा-यमुना-भागीरथी-अलकनन्दा मंदाकिनी-षारदा सरयू, गौरी काली जैसी सदा नीरा नदियां लगभग 60 प्रतिषत भारत भूमि की प्यास बुझा रही हैं लेकिन इन नदियों का दुर्भाग्य है कि इन गर्मियों में पहाड़ से लेकर मैदान तक मैदान मे पानी के लिये त्राहिमाम वाली स्थिति हो गई है। महिलाओं तथा बच्चों को दो-दो किलामीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। बिना नये जल स्रोतों को जोड़े हर घर नल योजना के नल जनता को मुंह चिढ़ा रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार उत्तराखण्ड के 43 फीसदी इलाकों में भी पानी की न्यूनतम उपलब्धता भी नहीं है। बजट की अनुलब्धता और सही समय पर राजनीतिक, प्रषासनिक निर्णयों के न लेने से राज्य में पानी के प्रबंधन के लिये जिम्मेदार पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, उत्तराखण्ड जल संस्थान, जलागम और उत्तराखण्ड ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता प्रयोजना (स्वजल) जैसी सरकारी संस्थायें मूकदर्षक बनी हैं और जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं। मेरा डबल इंजन सरकार से निवेदन है कि उप चुनाव भी लड़ लीजियेगा लेकिन जिस जनमानस ने विधान सभा मेे पूर्ण बहुमत दिया है उन्हे चैबीस घण्टे ना सही अभी फिलहाल गर्मी में प्यास बुझाने लायक पानी देने के लिये हाथ पर हाथ धरे बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को तो कड़े शब्दों में निर्देषित करें। चुनाव के बाद सरकार ने उत्तराखण्ड की जनता से मिले बहुमत का ऋण बिजली के दाम बढ़ाकर वापस किया है। सरकार ने चुनाव जीतते ही एक तरफ बिजली के दाम बढ़ाये, दूसरी तरफ गर्मियों में बिजली कटौती कर उत्तराखण्ड में स्थिति कोढ़ में खाज जैसी हो गई है। राज्य में सरकार की लापरवाही के वजह से प्रदेष में विद्युत संकट पैदा हुआ है। घंटों की अघोषित बिजली कटौती हो रही है। बिजली न मिलने से उद्योग परेषान हैं और बंद होने की स्थिति में हैं। व्यवसायी परेषान हैं। परीक्षा का समय है और आठ से दस घण्टे की बिजली कटौती में कैसे अध्ययनरत् छात्र पढ़ रहे होंगे यह जानने की सरकार को फुर्सत नहीं है। बढ़ती गर्मी मंे पानी और बिजली के संकट के बाद जंगलों की आग ने स्थिति ने और भयावह बना दिया है। जंगलों की आग गांवों-कस्बों तक पहुंच गई है। कई रिसाॅर्ट, घर और गांव के हिस्से वनाग्नि की चपेट में आकर भस्म हो गये हैं।



राज्य की हजारों हैक्टेअर भूमि और निरीह वन्यजीव दावाग्नि की भेेट चढ़ गये हैं और राज्य के वन मंत्री निजी यात्रा पर मुंबई गये हैं। मंत्री जी द्वारा मुंबई से वनाग्नि की समीक्षा करने की बात राज्यय सरकार की गंभीर और तात्कालिक निर्णय की जरूरत वाले विषय पर संवेदनहीनता को प्रदर्षित करती है। इन तात्कालिक परेषान करने वाले मुद्दों के अलावा राज्य सरकार भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त सरकार देने के अपने वायदे को पूरा करने में असफल रही है। 2014 में लोकपाल और लोकायुक्त के नारों के साथ केन्द्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ होने वाली भाजपा अब रस्म अदायगी के लिये भी महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण तक में कठोर लोकायुक्त कानून को लाने और लोकायुक्त की नियुक्ति की बात नहीं कर रही है। राज्य निर्माण के लिये अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले लगभग 2149 राज्य आंदोलनकारियों की नौकरियां खतरे में हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राज्य सरकार के मात्र एक माह कह अल्पकार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में लगातार ये घटनायें गिरती कानून व्यवस्था उजागर करने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता और सम्मान पर चोट पहंुचा रही है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेषकर महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। सरकार पहले तो राज्य में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने में असफल रही है। जिन परीक्षाओं के नतीजे भी आ रहे हैं उनसे बेरोजगार असंतुष्ट हैं। बेरोजगारों ने हाल ही में क्षुब्ध होकर नंगे पैर और फटे कपडो़ं के साथ देहरादून में प्रदर्षन किया है। विगत सात साल से नहीं हुई पुलिस भर्ती परीक्षा कब शुरू होगी सरकार यह बताने में भी नाकामयाब है। हमारे बच्चे सेना मंे भर्ती होने के लिये सड़कों में पसीना बहा रहे है पर डबल इंजन सरकार है कि फौज की भर्तियां नहीं खोल रही है। समय से भर्ती न खुलने से सेना मंे भर्ती होने में बड़ा योगदान देने वाले उत्तराखण्ड के हजारों युवा ओर एज हो गये हैं।राज्य के मुख्यमंत्री इस विषय को केन्द्रीय रक्षामंत्री के सामने लाते परन्तु इन्होने ऐसा नहीं किया। को-आॅपरेटिव भर्ती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है लेकिन उन्ही मंत्री को िफर से सहकारिता विभाग देकर जांच को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। डबल इंजन सरकार के 30 दिन झूठ-फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुये हैं। सरकार ने पारिवारिक पंेषन में पति-पत्नी दोनों को पेंषन अनुमन्य करनी की लेकिन एक विचित्र शर्त के साथ। नये नियमों के अनुसार उसी वृद्ध को वृद्धावस्था पेंषन मिलेगी जिनके बच्चे नाबालिग हांेगे। व्यवहार में यदि कोई व्यक्ति 60 वर्ष का है तो उसके बच्चे 25-30 साल से ऊपर के ही होंगे। इस तरह सरकार किसी भी बुजुर्ग को पंेषन देना ही नहीं चाहती है। नन्दा गौरा योजना में सरकार ने अभी तक शासनादेष नहीं निकाला है। प्रदेष के लगभग 36000 बालिकायें अपनी किस्मत और सरकार को कोस रही हैं।
कोविड काल में राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेजों व अस्पतालों में सेवा दे चुके नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ अपनी नौकरी को बनाये रखने के लिये आज धरने पर बैठने को विवष हैं। उत्तराखण्ड राज्य के लिये यह बड़ी विडंबना है कि एक तरफ कोविड कर्मियों की तारीफ सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल जी के अभिभाषण के पहले ही पैरा में किया जाता है दूसरी तरफ उसी सप्ताह 31 मार्च 2022 को इन कार्मिकों की सेवा समाप्त कर दी जाती है । डबल इंजन बाली सरकार मे मंहगाई आसमान छू रही है। उत्तराखण्ड की राजधानी में आज पैट्रोल 103.73 प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 29 पैसे की बढ़त के साथ रूप्ये 97.34 प्रति लीटर में बिक रहा है। नीबंू और खाने के तेल के बाद अब मसाला आंख तरेर रहा है। हल्दी मिर्च धनिया, सोंफ, बड़ी इलायची, हींग की कीमतों के बात करें तो उसमें 25 से 35 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। मंहगाई के बारे में अब जन-जन कहने लगा है कि जल्दी कुछ राज्यों में चुनाव हो जायें ताकि कुछ दिनों के लिये मंहगाई से राहत मिल जाये। कुल मिलाकर सरकार के 30 दिन नाकामी भरे और अनिर्णय वाले रहे हैं। पांच साल को रोड़मैप तो छोड़िये, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर त्वरित निर्णय करना छोड़ कर सरकार और मंत्री उत्सव मनाने , सम्मान समारोह करवाने और सैर-सपाटे में व्यस्त हैं।







Previous Post

जिलाधिकारी वन्दना द्वारा शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का भ्रमण किया गया

Next Post

पति पत्नी ने मिलकर जवान की वर्दी फाड़ी मोबाइल फोन तोड़ दिया जानिए क्या है मामला

Search

No Result
View All Result

ताज़ा खबरें

  • आज होगा गुप्त नवरात्रि का पारायण आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका दिन दैनिक राशिफल एवं पंचाग
  • उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया
  • दैनिक राशिफल एवं पंचाग आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका दिन
  • देघाट पुलिस की सख्ती: पोक्सो एक्ट का वारंटी स्याल्दे से गिरफ्तार
  • आज है माता सरस्वती जयंती,ज्ञान, सद्बुद्धि, वाणी सिद्धि एवं जीवन के चारों पुरुषार्थों को देने वाली आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपका दिन 

Next Post
पति पत्नी ने मिलकर जवान की वर्दी फाड़ी मोबाइल फोन तोड़ दिया जानिए क्या है मामला

पति पत्नी ने मिलकर जवान की वर्दी फाड़ी मोबाइल फोन तोड़ दिया जानिए क्या है मामला

न्यूज़ बॉक्स में खबर खोजे

No Result
View All Result

विषय तालिका

  • Uncategorized
  • अपराध
  • आरोग्य
  • उत्तराखंड
  • कृषि
  • केरियर
  • खेल
  • ज्योतिष
  • देश
  • धार्मिक
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र
  • मुंबई
  • मौसम
  • राजनीति
  • रोजगार
  • विदेश
  • व्यापार
  • शिक्षा

सम्पर्क सूत्र

मदन मोहन पाठक
संपादक

पता : हल्द्वानी - 263139
दूरभाष : +91-9411733908
ई मेल : devbhoominewsservice@gmail.com
वेबसाइट : www.devbhoominewsservice.in

Privacy Policy  | Terms & Conditions

© 2021 devbhoominewsservice.in

No Result
View All Result
  • उत्तराखंड
  • देश
  • विदेश
  • राजनीति
  • ज्योतिष
  • धार्मिक
  • खेल
  • मौसम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • रोजगार
  • कृषि
  • व्यापार

© 2022 Devbhoomi News - design by Ascentrek, Call +91-8755123999