अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन व चुनाव को प्रभावितकरने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 23.01.2022 को चौखुटिया पुलिस तथा SST टीम* द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान *खीडा बैरियर थाना चौखुटिया* में *वाहन संख्या UK011CA1362* जो कि काशीपुर की ओर से आ रही थी, चैक किये जाने पर *बलवन्त सिंह* पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम वछुवाबण मल्ला जिला चमोली के *कब्जे से 1,00000.00 रु0 बरामद किये गये।* पूछताछ पर उक्त व्यक्ति द्वारा *बरामद धनराशि के कोई वैध कागजात न दिखा पाने पर* चुनाव में उक्त धनराशि का *दुरुपयोग होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस* टीम द्वारा बरामदा *धनराशि को सीज कर* आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट रिटर्निगं ऑफिसर को प्रेषित की जा रही है।
बरामदगी टीम
1-उ0नि0 मनमोहन सिंह चौकी *प्रभारी खीडा*
2-उदय प्रकाश जोशी *प्रभारी SST टीम*
3-हे0का0 खजान सिंह बिष्ट
4-का०सुनील रावत
5-का0 लोकेश कुमार

