पिथौरागढ यहां से एक दुखद समाचार आ रहा है यहां नगर से भुरमुनी गांव को जा रही एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई इस दुर्घटना में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत की खबर आ रही है एक जवान आईटीबीपी और दूसरा बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात था। दोनों जवान अपने घर छुट्टी पर आए हुए थे। उनके अलावा हादसे में तीन और युवक भी घायल हुए हैं। उनका उपचार चिकित्सालय में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीबीपी में तैनात 32 वर्षीय नीरज सिंह धानिक और बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात 27 वर्षीय पंकज सिंह खड़ायत देर सायं पिथौरागढ़ बाजार से अपने गांव भुरभुनी के लिए लौटे थे। उनके साथ मुकेश बोरा और विपिन खड़ायत भी आल्टो में सवार थे।
गांव के पास पहुंचकर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सवार नीरज सिंह धानिक और पंकज सिंह खड़ायत की मौके पर मौत हो गई।
मुकेश बोरा, विपिन खड़ायत और एक अन्य युवक घायल हो गए।डॉक्टरों के अनुसार तीनों घायलों के सिर और हाथों में चोटें आई हैं। सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है






