पिथौरागढ़। प्रदेश के पिथौरागढ़ जनपद से मंगलवार को तड़के बुरी खबर सामने आई है यहां वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं।
जनपद पिथौरागढ़ में वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से पांच घायल
हो ग्रे जबकि दो लोगों की मौत हो गई जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 21 सीएन 6767 मंगलवार तड़के पिथौरागढ़ से चंपावत की ओर जा रहा था। वाहन में सात लोग सवार थे। इग्यार देवी हंसेश्वर मंदिर के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि वाहन डिवाइडर से टकराकर पल पलटा। जिससे वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। जिससे वाहन में सवार सभी सात लोग घायल हो गये।
सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) व पिथौरागढ़ कोतवाली के साथ ही ऐंचोली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से उप्र के दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।






