सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एयरपोरट अथॉरिटी की ओर ऑफ इंडिया की ओर से बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2022 है।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर 400 भर्तियां निकालीं हैं। जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री फिजिक्स, मैथ्स के साथ होनी चाहिए. वहीं योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा और आवेदन शुल्क इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग को 1000 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं को 170 रुपये देने होंगे।चयनित उम्मीदवारों को 40000 – 140000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. AAI Junior Executive। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।






