बागेश्वर यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी बागेश्वर स्याल डोबा निवासी ज्योति 25 वर्ष ने सरयू में छलांग लगा दी । ज्योति को नदी में बहते देख उसकी चाची जीवंती देवी 42 वर्ष भी नदी कूद गई सूचना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और दलकल विभाग के कर्मचारियों ने विकास भवन से लेकर बिलौना तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ज्योति ने पहले नदी में छलांग लगाई, उसे बचाने के लिए उसकी चाची भी कूद गई। कोई भी व्यक्ति प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने के लिए ही नदी में छलांग लगाता है। बताया ये भी जा रहा है कि ज्योति मानसिक रूप से परेशान थी हालांकि पुलिस मामले की जांच की जा रही है। जब तक दोनों नहीं मिलते तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।खबर मिलते ही दोनों के परिजन भी मौके पर पहुँचे जहां पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की गई ।बताया जा रहा है कि नदी में कूदी ज्योति के परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उसका विवाह भी हो चुका था बाबत इसके वह काफी समय से माइके में ही रह रही थी । रविवार को वह जिला मुख्यालय में अपनी चाची के साथ आयी थी और यह घटना घटित हो गई






