उत्तराखंड बीजेपी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी संगठन स्तर पर बदलाव की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इसे लेकर होमवर्क पूरा हो गया है। सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का इस्तीफा हो सकता है।इसके साथ ही बीजेपी में संगठन स्तर पर कुछ और बदलाव की भी उम्मीद जताई जा रही है। कुछ अन्य पदाधिकारी भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
खबरें हैं कि यूपी में जिस तरह से बीजेपी संगठन में बदलाव की आहट है उसी तरह से उत्तराखंड में भी संगठन में भी बदलाव हो सकता है।






