चमोली यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले की उरगाम घाटी में समुद्रतल से 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग सात किमी तक पैदल चलना होता है।महिलाएं इस दिन भगवान विष्णु को राखी बांधने यहां पहुंचती हैं ।इस मंदिर में आने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है यह अद्भुत मंदिर है।






