अल्मोड़ा आज दिनांक 10/08/2022 को स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल के निर्देशन में स्प्रिंग डेल्स स्कूल की अध्यापिका सुश्री ज्योत्सना सोनकर के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा आकर नशे के विरुद्ध SSP ALMORA द्वारा उठाये गये कड़े कदमो की सराहना की गई ।
छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की दीर्घायु की कामना करते हुए कलाई में बाँधी रक्षा की डोर बाँधी। SSP ALMORA ने सुरक्षा का वचन देते हुए *छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आपको सुरक्षा सम्बन्धी* कभी भी कोई भी समस्या आये तो *पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 112, 1090 में या उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति* में शिकायत कर सहायता प्राप्त कर सकते है इस दौरान स्प्रिंग डेल्स की छात्रायें स्नेहा, हया, कामाक्षी, अर्चना, विनीता, रेनू, मान्यता, रिया, मनीषा, मानसी आदि मौजूद रही ।






