अल्मोड़ा आज दिनांक 11.08.2022 को रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर *प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउण्टआबू राजस्थान की द्वाराहाट शाखा* की बहनों द्वारा थाना द्वाराहाट में आकर *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट* एवं थाने के समस्त स्टाफ को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा किया गया और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए इसी लगन एवं निष्ठा से बहनों एवं क्षेत्र की जनता की रक्षा करने के लिये प्रेरित किया।






