20 वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप काशीपुर में आयोजित की गई जिसमें अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और 6 गोल्ड 6 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीत कर अल्मोड़ा का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अंडर 19 वर्ग तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें अंडर-19 एकल पुरुष वर्ग में शिवम मेहता ने गोल्ड मेडल , बालिका वर्ग अवंतिका पांडे गोल्ड मेडल,मनसा रावत सिल्वर मेडल,अंडर-19 पुरुष डबल में शिवम मेहता और प्रणव शर्मा सिल्वर मेडल आदित्य कनवाल और कौस्तुभ त्यागी ब्रोंज मेडल, महिला डबल में मनसा रावत एवं अनन्या चौहान गोल्ड मेडल मिक्स डबल प्रणव शर्मा और मनसा रावत ने सिल्वर मेडल जीता।
प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका एकल व डबल्स में मनसा रावत ने गोल्ड जीता । बालक अंडर 17 एकल में सिद्धार्थ रावत ने ब्रॉन्ज मेडल बालक डबल में ब्रॉन्ज मेडल मिक्स डबल्स में सिद्धार्थ रावत और मनसा रावत ने गोल्ड मेडल जीत कर अल्मोड़ा का नाम रोशन किया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अल्मोड़ा ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी वयक्त का उनको बधाइयां प्रेक्षित की है । खिलाड़ियों के अल्मोड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा ।
बधाई प्रेषित करने वालो में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रशांत जोशी,गोकुल मेहता,राकेश जैसवाल, रामवतार ,सुरेश कर्नाटक, जे एम एस फर्त्याल,डॉ संतोष बिष्ट,संजय नजून, डी के जोशी, ए एन एस रजवार, डॉ नंदन बिष्ट, अरविंद जोशी हिमांशु राज ,नंदन रावत,प्रतीक मेहरा,हरीश अधिकारी, एम एस डसीला और सुरेंद्र सिंह भंडारी,डॉ अखिलेश शामिल रहे।






