दिनांक 21.03.2022 को तौफिक रजा पुत्र नासिर हुसैन निवासी चिल्किया रामनगर द्वारा अपने मौसा आफताब हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी टीट बाजार गरुड़ के एक लाख रुपये नकद एवं मोटर साईकिल लेकर बिना बताये कहीं चले जाने पर थानाध्यक्ष बैजनाथ जनपद बागेश्वर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर *थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद द्वारा* थानाक्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाकर *मोहान बैरियर पर आरक्षी जितेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, दीप चन्द्र वन विभाग कर्म0 गण अमित रावत रमेश जोशी द्वारा* उक्त तौफिक रजा को मय एक लाख रुपये व मोटर साईकिल को रोककर थानाध्यक्ष बैजनाथ व उसके परिजनों को सूचना देने पर उक्त *तौफिक रजा के मौसा आफताब हुसैन मोहान बैरियर पर आया, पुलिस टीम द्वारा एक लाख रुपये व मोटर साईकिल आफताब हुसैन के सुपुर्द किया गया। तथा तौफिक रजा* को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।






