प्रदेश के पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है,यहां पर आईपीएस अधिकारी एपी अंशुमन का ट्रांसफर कर दिया गया है।एपी अंशुमान को महा निरीक्षक बनाया गया ।अभी सूचना सुरक्षा( आई जी इंटेलिजेंस)आदेश जारी।एतद्द्द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री ए. पी. अंशुमान (RR 1998), पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक / मुख्यालय, उत्तराखण्ड को महानिरीक्षक, अभिसूचना / सुरक्षा के पद पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है। 2 उक्त अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।






