राजस्थान (Rajasthan) में महिला अत्याचार (Woman atrocities) और बालिकाओं के साथ क्रूरता की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला अलवर (Alwar) जिले का है जहां एक बार फिर हैवानियत का घिनौना चेहरा सामने आया है. अलवर में एक मूक बधिर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की (15 Year Minor Girl Gangrape) के साथ रेप की रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना के मुताबिक आरोपियों ने रेप के बाद नाबालिग को बेहोशी की हालत में फेंक दिया और फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित नाबालिग को अलवर से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (sms hospital jaipur) में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में पीड़िता अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से हुई काफी ब्लीडिंग
पुलिस ने बताया कि मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क पुलिस थाना (Shivaji park police alwar) इलाके का है जहां बीती रात एक मूकबधिर 15 वर्षीय नाबालिक लड़की लहूलुहान स्थिति में तिजारा पुलिया के ऊपर मिली. पुलिस ने नाबालिग लड़की की पहचान कर ली है जो अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके (Malakheda police station area) की रहने वाली है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग शाम 4 बजे से लापता






