हल्द्वानी यहां गौला पुल के समीप एक शव मिला है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है।यह मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है जहां से कुछ दूरी पर गौला पुल के नीचे 23 वर्षीय युवक लखन का शव मिला है । वही अभी तक युवक के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है एसओ नीरज भाकुनी ने जानकारी देते बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।
आज सुबह लगभग 7 बजे थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली कि गौला पुल के नीचे एक अज्ञात शव पङा है। सूचना मिलने पर मौके पर अपने अधिनिस्थो के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने मामले की जांच शरू की। पता चला कि मृतक मूल रूप से रामनगर की जाटव बस्ती का रहने वाला हैं, जिसका नाम लखन पुत्र संजय हैं अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

