राज्य में दोबारा सत्ता में आने का इतिहास रचने वाली बीजेपी और पार्टी के नए नवेले विधायक जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं। जीतने वाले विधायकों की खुशी छिपाए नहीं छिप रही। विधायक आम जनता पर खूब लाड़ लुटाते दिख रहे हैं।ऐसी ही एक तस्वीर देहरादून में देखने को मिली है। जहां प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे किशोर उपाध्याय अपनी जीत से इतने खुश थे कि उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट पर चाय वाले को ही चाय बनाकर पिला दी। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। बीजेपी मुख्यालय पहुंचे किशोर उपाध्याय का भी सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कार्यालय के मुख्य गेट पर चाय की दुकान चलाने वाले दयाशंकर से भी मुलाकात की






