देह व्यापार जैसे घृणित धंधों में देवभूमि अछूता नहीं रही यहां आते दिन अनेक स्थानों पर इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं घृणित सौदागरों ने पैसा कमाने के लिए इस तरह की नीच हरकतें जारी रखी हैं इसी प्रकार का एक मामला गायत्री विहार से एक मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। बता दें कि एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग टीम ने एक घर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भांडा फोड़ा है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मोबाइल, रुपए व आपत्तजनक सामान भी बरामद हुआ है।दरअसल एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग सेल की टीम को इस बारे में सूचना मिली थी कि थाना पंतनगर क्षेत्र के छतरपुर स्थित गायत्री बिहार में एक घर में जिस्मफरोशी का धंधा पनप रहा है। इस सूचना के बाद टीम ने तुरंत एक्शन लेने का मन बनाया। टीम ने उक्त घर में छापेमारी की तो संचालिका सहित पांच लोग आपत्तिजनक स्थिति में देह व्यापार करते हुए पाए गए। जिनमें तीन महिलाएं व दो युवक शामिल हैं। बता दें कि मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम चन्दन मण्डल, विश्वजीत सरकार, कालीनगर जगदीशपुर वार्ड न02 बताया, जबकि गिरफ्तार महिलाओं में एक महिला कलकत्ता, रुद्रपुर और संचालिका दिनेशपुर की रहने वाली है। पूछताछ में संचालिका ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के क्रम में देह व्यापार का धंधा कर रहे थे। इसके एवज में वह ग्राहकों से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती थी ।
बता दें कि मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित दो युवतियों व दो युवकों के खिलाफ अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपियों से 6 मोबाइल, 6 हजार तीन सौ रुपए व आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। रुद्रपुर के साथ साथ नजदीकी क्षेत्रों में यह चर्चा का विषय बना है






