हल्द्वानी यहा स्थित राधाकृष्णन बिहार फेस 1 में कैलाश चन्द्र भट्ट जी के घर पर धूम होली मनाई गई यूं तो होली हर घर पर मनाई जाती है पर इस होली की विशेषता रही यहां कुमायूं और गढ़वाल दोनों संस्कृतियों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला भट्ट दम्पत्ति जो एक मिलनसार परिवार है और धर्म संस्कृति पर उनका स्नेह देखने को मिलता है आज छलड़ी के अवसर पर इनके घर पर धूम होली का नजारा देखने को मिला आप भी देखिए होली के कुछ अंश






