प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर संज्ञान में आई है यहां एक कलियुगी बेटे ने पारिवारिक कलह के चलते डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और बीच बचाव में आई अपनी मां को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक श्रीपुर बिछवा गांव में उस समय होली की खुशियां मातम में बदल गई जब 70 वर्षीय धर्म सिंह बोरा का अपने बेटे लक्ष्मण सिंह के साथ विवाद हो गया। पहले तो बेटा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा, देखते ही देखते गुस्से में चूर बेटे ने पिता के सर पर डंडे से तीव्र वार कर दिया, यह देख जब मां भवानी देवी वहां बीच-बचाव करने पहुंची तो मां को भी नहीं छोड़ा और मां के ऊपर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया, इस हमले में दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में पड़ोसी बुजुर्ग धर्म सिंह और भवानी देवी को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने धर्म सिंह को मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल भवानी देवी का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।






