दिनांक 19.03.2022 की साय बग्वालीपोखर बाजार तिराहे पर चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर* द्वारा *वाहन संख्या UK01A-1194 बैगनार* को रोककर चैक किया गया जिसे *चालक जीवन सिंह भण्डारी* पुत्र पदम सिह निवासी ग्राम भण्डरगाव पो० बग्वालीपोखर *शराब के नशे में वाहन चलाता* हुआ पाया गया चालक के पास मौके पर ड्राईविंग लाईसेन्स एवं वाहन के वैध कागजात भी नहीं पाये गये चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202/207 के तहत *गिरफ्तार* कर *वाहन को सीज* कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
*होली त्यौहार के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार*
दिनांक 19.03.2022 को थाने पर *डायल 112 से लड़ाई झगड़े की सूचना* प्राप्त होने पर *उ0नि0 मोहन सिंह सौन* द्वारा ग्राम कफड़ा में मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति जो शराब पीकर उत्पात मचा रहा था को धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत *गिरफ्तार* कर उक्त व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में डाक्टरी मुआयना कराया गया तथा एक अन्य व्यक्ति जो होली पर्व के दौरान बग्वालीपोखर बाजार में *शराब पीकर उत्पात* मचाते हुए पाये गये जिसे थाना पुलिस द्वारा मौके पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत *गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पता –
1- संजय सिंह किरौला उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र पान सिंह निवासी मेन बाजार कफड़ा थाना द्वाराहाट ।
2- धीरेन्द्र कुमार उम्र करीब 34 वर्ष पुत्र बालकृष्ण जोशी निवासी ग्राम मेल्टा पो० बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट






