उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल को दहलाने वाली सूचना आ रही है। यहां जहरीली टॉफी खाने से 04 बच्चों की मौत हो गई है। यह टाफी कोई इस परिवार के घर के दरवाजे पर डाल गया था, जिन्हें बच्चों ने खा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कुशीनगर जनपद के कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में आज बुधवार की सुबह घटित हुई है। मृतक बच्चों की पहचान मंजना 6 साल, स्वीटी 3 साल, समर 2 साल पुत्र रसगुल व मायके आई रसगुल की बहन खुशबू के 5 वर्षीय बेटे आयुष के रूप में हुई है।






