डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की *पहल* पर *सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व* में * बरखा कन्याल नोडल अधिकारी उपवा द्वारा* पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को *लोक चित्रकला ऐपण को जीवंत रखने के लिये सात दिवसीय ऐपण कला का प्रशिक्षण* पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी* द्वारा दिया जा रहा है। ऐपण प्रशिक्षण में शुभ अवसरों के आयोजन में प्रयुक्त की जाने वाली ऐपण पद्धति में विभिन्न चौकी, बुक मार्क, दुपट्टे, ब्लैसिंग फ्लैग, पूजा थाल सहित विभिन्न ऐपणों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस *सराहनीय पहल से महिलाएं एवं बालिकाएं आत्मनिर्भरता* की ओर अग्रसर होगी। महिलाओं/बालिकाओं द्वारा उत्साहित हो कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।






